
इतनी शिद्धत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की हैं …की हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की हैं ...कहते हैं की अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पुरी कायनात उसको तुमसे मिलाने की कोशिश मैं लग जाती है …आज आप सब लोगो ने मुझे मेरी चाहत से मिला दिया …इसके लिए में आप सब का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ …हमारी हिन्दी फिल्मों की तरह हमारी जिन्दगी मैं भी एंड मैं सब कुछ ठीक हो जाता हैं …और अगर कुछ ठीक नही होता हैं तो कहानी अभी ख़तम नही हुई …पिक्चर अभी बाकी हैं मेरे दोस्त …